Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTribute paid to 12 people including Anant Kesari

अनंत केसरी सहित 12 लोगों को दी श्रद्धांजलि

अनंत केसरी सहित 12 लोगों को दी श्रद्धांजलि अनंत केसरी सहित 12 लोगों को दी श्रद्धांजलि अनंत केसरी सहित 12 लोगों को दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 16 May 2021 07:30 PM
share Share
Follow Us on

गया। निज प्रतिनिधि

जिला केसरीवानी वैश्य सभा की ओर से रविवार को वर्चुअल शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें कोरोना काल में दिवगंत हुए श्रद्धांजलि दी गई। व्यापारी, खिलाड़ी, आप पार्टी के नेता सहित समाजसेवा से जुड़े अनंत केशरी सहित केसरी समाज के 12 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता करते हुए सभा के वरीय उपाध्यक्ष प्रो. दिलीप केशरी व मीडिया प्रभारी देवोत्तम केशरी ने कहा कि शोकसभा में समाज के अनंत केसरी, गया प्रसाद केशरी, अजय केशरी, अहिल्या देवी, रघुनंदन प्रसाद केशरी, सुनील केशरी , तारक नाथ केशरी, रिता देवी, अनिल केशरी, परमेश्वर केशरी, रामेश्वर केशरी और संजय केशरी (डोभी) को श्रद्धांजलि दी गई। शोकसभा में रेणुका पालित, राजेश केशरी, पंकज केशरी, शिवशंकर केशरी, रामू केशरी और शिवशंकर प्रसाद केशरी सहित जिले भर के समाज के लोग शामिल हुए। वर्चुअल सभा में केशरी के अलावा अन्य समाज के लोगों से भी कोविड-19 के गाइडलाइन पालन करने की अपील की गई। रामजी प्रसाद केशरी ने कहा कि कोरोना को हराना है तो घर में रहना होगा। मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें