Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTraining for Farmer Cards Initiated by Trainee BAO at Block Agriculture Office

किसान कार्ड बनाने को लेकर कर्मियों को दी ट्रेनिंग

प्रखंड कृषि कार्यालय में ट्रेनी बीएओ नीतीश कुमार ने किसानों के लिए कार्ड बनाने की ट्रेनिंग दी। पहले चरण में आमस के 690 और मंझौलिया के 42 किसानों के कार्ड बनाए जाएंगे। इसके बाद सभी पंचायतों के किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 24 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
किसान कार्ड बनाने को लेकर कर्मियों को दी ट्रेनिंग

प्रखंड कृषि कार्यालय में गुरुवार को ट्रेनी बीएओ नीतीश कुमार ने कर्मियों की बैठक बुलाकर किसान कार्ड बनाने की ट्रेनिंग दी। कहा पहले फेज में आमस के 690 व सांव पंचायत के मंझौलिया गांव के 42 समेत कुल 732 चिंहित किसानों के कार्ड बनाए जाएंगे। इसके बाद सभी नौ पंचायतों के गांव-टोले के किसानों के फार्मर रजिस्ट्री (किसान कार्ड) बनाए जाएंगे। रामकेवल प्रसाद ने बताया कि इस कार्ड के माध्यम से किसान सरकारी लाभ उठा पाएंगे। प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को बिना परेशान किए कार्ड बनाने का निर्देश बीटीएम, एटीमए, किसान सलाहकार व प्रखंड को-ऑडिनेटरों को दी है। इसे चुनौती के तौर पर तेजी से करने को भी कहा है। ट्रेनी बीएओ ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है। चंदन कुमार, संजीव, धर्मेन्द्र, दानिश, मो. अमन अली, प्रियंका आदि किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम व ब्लॉक को-ऑडिनेटर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें