Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाTraining for ASHA Workers on Family Planning and Male Sterilization Awareness

पुरुष नसबंदी के बारे में आशा दीदी को मिली ट्रेनिंग

आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं को फैमिली प्लानिंग की ट्रेनिंग दी गई। चिकित्सा अधिकारियों ने पुरुष नसबंदी की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया और भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। 18...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 28 Oct 2024 06:14 PM
share Share

आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं को फैमिली प्लानिंग की ट्रेनिंग दी गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार और हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार रंजन ने पुरुष नसबंदी की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। कहा नसबंदी के प्रति पुरुषों में जागृति नहीं आई है। नसबंदी से कमजोरी और मर्दाना ताकत क्षीण होने की भ्रांति से पुरुष नसबंदी कराने से कतराते हैं। उनकी इस भ्रांति को दूर कर जागरूक करें। नसबंदी के बाद सरकार की ओर से मिलने वाले लाभों के बारे में भी बताया। आमस में पिछले पांच सालों में बीस से कम भी पुरुषों ने नसबंदी कराया है। ट्रेनर विवेक कुमार ने बताया कि 18 से 30 नवंबर तक पुरुष नसबंदी पखवारा चलाया जाएगा। इस दौरान अधिक से अधिक पुरुषों के नसबंदी किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम के बारे में भी विस्तार से बताया गया। परिवार नियोजन की पूरी जानकारी ऑनलाइन करने के बारे में भी बताया गया। मुनि, गैराज, ममता, सुचिता, सुषमा, प्रमिला, पिंकी, मनोरमा आदि आशा दीदी ट्रेनिंग में शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें