गया जंक्शन: ट्रेनें फुल, होली पर घर पहुंचने वालों की मुश्किल हुई राह
-महाकुम्भ के बाद त्योहार को लेकर ट्रेनों में मारामारी, नहीं मिल रहे कन्फर्म टिकट

गया जंक्शन से होकर लंबी दूरी की चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। लोगों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। इससे होली में घर पहुंचने वालों की राह मुश्किल हो गई है। पूजा स्पेशल ट्रेनों में ज्यादा किराया देकर सफर करने के लिए भी यात्रियों में होड़ मची हुई है। महाकुम्भ के बाद त्योहार को लेकर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है। बावजूद कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। तत्काल टिकट पाने के लिए भी लोग रतजग्गा करने को विवश हैं। होली त्योहार मनाने के लिए दूसरे प्रदेशों से घर आने वालों की ट्रेनों में अभी से भीड़ बढ़ने लगी है। नियमित ट्रेनें फुल होने के कारण लोगों को ज्यादा किराया देकर होली विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए भागदौड़ में लगे हैं। रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस,गया-कोलकाता,गया-टाटा व गया-रांची वंदे भारत को छोड़ दें तो गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन में 15 मार्च तक कन्फर्म टिकट नहीं है। इसके अलावे होली त्योहार मनाकर वापस लौटने वालों को भी 25 मार्च तक कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। होली त्योहार में घर आने वाले कुछ लोग पहले ही वापसी का रिजर्वेशन टिकट ले लिए हैं। लेकिन, अधिकांश लोग कन्फर्म टिकट नहीं ले पाए हैं। दिल्ली से गया आने वाले महाबोधि एक्सप्रेस,पुरुषोत्तम एक्सप्रेस,पूर्वा एक्सप्रेस सहित जोधपुर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बनी हुई है। होली का त्योहार 14 नार्च को है। उससे पहले ही दूसरे जिलों और प्रदेशों में रहने वाले नौकरी पेशा लोगों की वापसी शुरू हो गई है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग के बीच यात्री सफर करने को विवश हो रहे हैं। नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस में 70 से 150 तक टिकट वेटिंग है। इसी तरह मुम्बई मेल, देहरादून एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस आदि मुख्य ट्रेनों में आमतौर पर कन्फर्म टिकट मिल जाता है। लेकिन होली त्योहार के इस मौसम में वेटिंग टिकट की लम्बी कतार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।