गया जंक्शन: सात नंबर प्लेटफार्म से 45 दिनों बाद पहली ट्रेन चली इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
-मेगा ब्लॉक हटने के बाद मंगलवार की देर रात से ट्रेनों का परिचालन हुआ
गया जंक्शन के छह और सात नंबर प्लेटफार्म पर विकासात्मक कार्य पूरा होने के साथ ही गया-पटना सेक्शन पर 45 दिनों के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया। मंगलवार की देर रात पहली ट्रेन इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को सात नंबर प्लेटफार्म से चलाया गया। बुधवार से गया-पटना और गया-किऊल के बीच ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया। बदले गए रूट की सभी ट्रेनों को अपने निर्धारित रूट से चलाया गया। बुधवार की सुबह हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस सहित पटना जाने वाली सभी मेमू ट्रेनों को गया जंक्शन से होकर चलाया गया। ट्रेनों का सामान्य परिचालन बहाल होने से यात्रियों को परेशानी से राहत मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।