Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Road Accident Youth Killed by Truck in Bihar

मानपुर में हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत

फोटो मेल पर -मायापुर से भोरे मोड़ जाने वाली सड़क पर मोबारकचक गांव के

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 4 May 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
मानपुर में हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मायापुर से भोरे मोड़ जाने वाली सड़क पर मोबारकचक गांव के पास रविवार की सुबह मिट्टी लदे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इससे आवागमन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार, मनोज भारती का पुत्र प्रकाश भारती (29) भोरे पंचायत के बड़की नीमा गांव का रहने वाला था। प्रकाश भारती किसी काम से बाइक से जा रहा था। मोबारकचक गांव के पास हाइवा ट्रक की चपेट में आ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।

लोग मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म कराया। ग्रामीणों ने गया-नवादा सड़क को भी जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया। बताया गया कि एक माह पहले प्रकाश भारती की मां की मौत खिजरसराय थाने के कुड़वा के समीप सड़क हादसे में हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें