इमामगंज में बेलोरो की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
-स्टेट हाइवे 69 पर झोपड़ स्थान के पास गुरुवार की देर रात हुई घटना
डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे 69 पर गुरुवार की देर रात इमामगंज प्रखंड के झोपड़स्थान गांव के पास बोलेरो की चपेट में आने से स्कूटी सवार दीपक लाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दीपक लाल (45) पिता सरोज लाल थाना क्षेत्र के मल्हारी गांव का रहने वाला था। वह कुछ दिनों से इमामगंज में किराये के मकान में परिवार के साथ रह रहा था। परिजन व ग्रामीण बताते हैं कि कुछ दिनों से दीपक लाल बांकेबाजार में चाट-चाउमीन की दुकान चला रहा था। गुरुवार की देर शाम दुकान बंद कर इमामगंज आ रहा था। उसी दौरान बोलेरो की चपेट में आ गया। इससे दीपक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चे व परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। दीपक चाट-चाउमीन की दुकान चलाकर अपना परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी मौत के बाद पूरा परिवार में मातम पसर गया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मल्हारी गांव के दीपक कुमार की मौत हो गई है। शव को पोस्मार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।