Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Road Accident Claims Life of Sakender Prasad in Barachatti

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या टू पर बाराचट्टी में सड़क हादसे में सकेन्दर प्रसाद की मौत हो गई। तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 24 Nov 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या टू पर बाराचट्टी के समीप हुए सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुए सकेन्दर प्रसाद की मौत इलाज के क्रम में हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक से जा रहे सकेंदर पड़ोसी राज्य झारखंड की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया था। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए बाराचट्टी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है। मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था और उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें