Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Road Accident 18-Year-Old Golu Kumar Killed by Scorpio Vehicle in Imamganj

भरारी स्थान के पास स्कॉर्पियो ने युवक को रौंदा, मौत

बांकेबाजार के डुमरावां गांव का था गोलू, घर का था एकलौता पुत्र था

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 26 Nov 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर रौशनगंज थाने के भरारी स्थान के पास स्कॉर्पियो वाहन ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक बांकेबाजार थाने के डुमरावां गांव के अर्जुन स्वर्णकार का 18 साल का बेटा गोलू कुमार था। घटना सोमवार की देर शाम की है। जानकारी के अनुसार, डुमरावां का गोलू एक दोस्त विक्रम कुमार के साथ कुछ काम से शेरघाटी जा रहा था। शेरघाटी जाने के दौरान उसकी बाइक में एक स्कॉर्पियो ने टककर मार दी। इस हादसे में गोलू सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। सिर में गंभीर चोटे आई थी।

हालांकि ग्रामीणों की मदद से गोलू को तुरंत बांकेबाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। यहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गोलू को गया के मगध मेडिकल रेफर कर दिया। वहां गोलू को भर्ती कराया गया। इलाज के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

स्कॉर्पियो चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। गोलू डुमरावां के रहने वाले अर्जुन स्वर्णकार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया है। घटना के बाद से मां, पिता सहित तमाम परिवार वाले का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव में मातम पसरा हुआ है। पूरा परिवार सदमे में है। रौशनगंज के थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें