Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाTragic Incident Woman Jumps from Train in Desperation to Save Son

पुत्र मोह में ट्रेन से कूद गई बिलासपुर की महिला, मौत

फोटो -महिला को लगा ट्रेन से बाहर कूद गया उसका तीन साल का

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 22 Nov 2024 07:57 PM
share Share

पुत्र मोह में एक महिला ट्रेन से कूद गई। उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला को लगा कि उसका तीन साल का बेटा ट्रेन से बाहर कूद गया है, जबकि उसका बेटा ट्रेन में था। यह हृदय बिदारक घटना गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा और पहाड़पुर स्टेशन के बीच चरकापत्थर गांव के पास शुक्रवार की हुई। बच्चे को नहीं देख विचलित हो गई थी नीतू

घटना को लेकर महिला का पति रविरंजन कुमार ने बताया कि कोडरमा से ट्रेन के खुलने के बाद जब ट्रेन गुरपा और पहाड़पुर के बीच से गुजर रही थी। तब उसकी पत्नी नीतू रंजन (32) को ऐसा लगा कि उसका तीन साल का पुत्र ट्रेन की बोगी से बाहर कूद गया है, जबकि बच्चा बोगी में ही मौजूद था। उसकी पत्नी जब बच्चे को नहीं देखा तो वह विचलित हो गई। वह बिना खोजबीन किए पुत्र के मोह वश में पुत्र को बचाने के ख्याल से चलती ट्रेन से बाहर कूद गई। ट्रेन को पहाड़पुर स्टेशन पर वैक्यूम लगाकर रोका गया। रविरंजन वहां बच्चे के साथ ट्रेन से उतर गया और स्टेशन पर आरपीएफ को घटना की जानकारी दी।

बिलासपुर से आ रहे थे गया

महिला का पति रविरंजन कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी को बताया कि वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर विनोबानगर का रहने वाला है। वर्तमान में वह गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर का अस्थाई निवासी है। वह ट्रेन संख्या 07255 अप हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन से अपनी पत्नी नीतू रंजन व तीन साल के पुत्र के साथ बिलासपुर से गया तक सफर कर रहा था। रविरंजन, उसकी पत्नी व बच्चा ट्रेन के कोच संख्या बी-01 में बर्थ नंबर 51 और 52 पर यात्रा कर रहे थे।

गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच रेल लाइन से सटे महिला का मिला शव

आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही वह गुरपा और पहाड़पुर स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार व बल सदस्य हरि मोहन मीणा को तत्काल खोजबीन के लिए भेजा गया। खोजबीन के दौरान महिला का शव गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच रेल किलोमीटर संख्या 430/11-13 पर लाइन के किनारे पड़ा मिला। इसकी जानकारी महिला के पति रविरंजन कुमार को दी गई। साथ ही घटनास्थल गुरपा थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण इसकी सूचना गुरपा पुलिस को भी दी गई। सूचना पर गुरपा थानाध्यक्ष अजय कुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद जांच पड़ताल कर महिला के शव को गुरपा थाना लाया गया। यहां सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें