Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTraffic Jam Solutions in Imamganj and Raniganj Markets Police Meeting with Auto Drivers

इमामगंज और रानीगंज बाजार में ऑटो-टोटो के पार्किंग करने पर लगा प्रतिबंध

फोटो न्यूज इमामगंज, एक संवाददाता। इमामगंज मुख्य बाजार व रानीगंज बाजार में जाम

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 12 Jan 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on

इमामगंज मुख्य बाजार व रानीगंज बाजार में जाम की समस्या को दूर करने के लिए रविवार को पुलिस ने ऑटो और टोटो चालकों के साथ थाना परिसर में बैठक की। बैठक में इसके लिए बाजार में ऑटो का अवैध पार्किंग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इमामगंज बाजार में जाम की समस्या दूर करने के लिए रूट वाई रूट ऑटो-टोटो चलेंगे। इसके लिए रूट चाट और नियम बनाए गए हैं जो सोमवार से लागू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गया की ओर जाने वाली ऑटो पावर ग्रीड के पास रुकेगी। उसी प्रकार डुमरिया की ओर जाने वाली मल्हारी मोड़ बगीचा के पास और कोठी की ओर जाने वाली शालीमार होटल के पास ऑटो को रोकर सवारी उतारेंगे और बैठाएंगे। उसी प्रकार रानीगंज रोड पर रुकने वाली ऑटो जनकपुर हाट बाजार और ऊपर बाजार में रुकने वाली ऑटो बांस बाजार में रुकेगी। बीच बाजार में एक भी ऑटो - टोटो नहीं चलेगी। उन्होंने बताया कि रानीगंज, इमामगंज, कोठी सलैया, डुमरिया से गया रांची, धनबाद, बनारस, कोलकाता दिल्ली आदि जगह की जाने वाली सभी बसें इमामगंज बस पड़ाव में रुकेगी। बीच बाजार में कहीं पर भी नहीं रुकेगी। उन्होंने बताया कि बीच बाजार में जहां- तहां छोटी - बड़ी गाड़ियों को पार्किंग करने के कारण ही जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिससे हमेशा बाजार जाम से कराहती रहती है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इस लिए यह सख्त निर्णय लिया गया।

इस मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, भवानी सिंह, करू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें