गया जंक्शन परिसर में बने स्टैंड में नहीं लग रहे ऑटो, जाम की बढ़ी समस्या
-बांटा मोड़ रेल परिसर में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बनाया गया है स्टैंड
गया जंक्शन परिसर में जाम की समस्या से निजात दिलाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने को लेकर गया जंक्शन परिसर में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ऑटो स्टैंड बनाया गया है। स्टैंड में कुछ ही चालक ऑटो-टोटो को खड़ा कर रहे हैं। अब भी सड़कों के किनारे जहां-तहां ऑटो को खड़ा करने से जाम की समस्या बनी हुई है। पिछले दिन निरीक्षण के दौरान डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम राजेश गुप्ता ने जंक्शन परिसर में जाम की समस्या को देखकर काफी नाराजगी व्यक्त की थी। संबंधित विभागीय अधिकारियों को काफी फटकार भी लगायी थी। ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान बनाने और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उपलब्ध ऑटो-टोटो पार्किंग स्थल पर ही ऑटो-टोटो खड़ा करने का निर्देश दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है और जाम की समस्या बनी हुई है। हालांकि सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह के निर्देश पर आरपीएफ के अधिकारी और जवान व्यवस्था को संभाले हुए हैं, लेकिन ऑटो चालकों की मनमानी से स्टेशन परिसर में जाम की समस्या बनी हुई है। इससे यात्री परेशान हैं।
गया जंक्शन के बांटा मोड़ रेल परिसर में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बनाये गए ऑटो-टोटो स्टैंड की व्यवस्था का स्थानीय अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण कर बांस बल्ला भी लगवा दिया है। बावजूद स्थिति यथावत बनी हुई है। स्टेशन परिसर में सड़कों पर और जहां-तहां ऑटो लगने से जाम की समस्या बनी रह रही है। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने बताया कि गया जंक्शन परिसर में जाम की समस्या का समुचित समाधान कराने के लिए आरपीएफ की चौकसी बढ़ायी जा रही है। इसके लिए आरपीएफ को विशेष निर्देश दिया गया है। बनाये गए स्टैंड में ही ऑटो-टोटो को लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही बरतने वालो पर कार्रवाई भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।