Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTraffic Awareness Rally Promotes Road Safety in City

ट्रैफिक नियमों का हम करेंगे पालन, लगेगी सड़क हादसों पर लगाम

-ट्रैफिक नियमों को जानकारी के लिए डीटीओ व ट्रैफिक पुलिस ने शहर में निकाली

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 17 Jan 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on

सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत शुक्रवार को शहर में जिला परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस विभाग के संयुक्त नेतृत्व में ट्रैफिक जागरूकता का आयोजन किया गया। स्वराजपुरी रोड स्थित ट्रैफिक पुलिस थाने से रैली निकाली गयी जो काशीनाथ मोड़, गांधी मैदान रोड, जयप्रकाश झरना रोड आदि सड़कों से गुजरते हुए सड़क सुरक्षा में ट्रैफिक नियमों को हर हाल में पालन करने की जरूरत से लोगो को जागरूक किया गया। डीटीओ राजेश कुमार व ट्रैफिक डीएसपी नीशू मल्लिक के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित

जागरूकता रैली में एमवीआई, प्रवर्तन निरीक्षक, बीएमएस जवान सहित ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर व अधिकारी और जवान शामिल थे। इसके अलावा स्काउट और गाइड के बच्चे-बच्चियां भी अपने हाथों में ट्रैफिक नियमो के संदेश लिखा पोस्टर,बैनर व तख्तियां लिए हुए थे। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डीटीओ राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक डीएसपी निशु मल्लिक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को प्रारंभ कराते हुए रैली में शामिल रहे। इसके पूर्व ट्रैफिक थाने में परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी व जवानों सहित स्काउट और गाइड के बच्चे व प्रतिनिधियों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने और पालन कराने का संकल्प दुहराया। कार्यक्रम के अतिथियों ने कहा कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है। बाइक लेकर जब भी निकलें तो हेलमेट साथ रखे और

संकल्प के साथ हेलमेट लगायें। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए हर हाल के जागरूक होंगे और दुसरो को नियमों का पालन करने के लिए अच्छे व्यवहार साथ जागरूक बनाएंगे। लोगो के सकारात्मक कदम से निश्चित रूप से बदलाव आयेगा और दुर्घटना पर लगाम लगेगी। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह को सफल बनाने में सभी के साथ की जरूरत है। चालान काटने का अर्थ दंड लेना नहीं बल्कि यह एक माध्यम लोगो के जीवन को बचाने है। लोगो को ट्रैफिक नियमो तथा ट्रैफिक व परिवहन विभाग की भावनाओं को समझने की है। अपने व अपने खुशहाल परिवार के लिए यातायात नियमों का पालन को अपनाएं। हर कदम पर आपकी जिंदगी आपका स्वागत करेगी। मौके पर परिवहन विभाग के पदाधिकारी, ट्रैफिक विभाग के पुलिस अधिकारी व जवान सहित स्काउट और गाइड के बच्चे, प्रतिनिधि प्रदीप पांडेय, शंभु कुमार आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें