टीपीसी उग्रवादियों ने चाकन्द में मिक्सिंग प्लांट में लगाई आग, फूंका जेसीबी
टीपीसी के सशस्त्र दस्ते ने रविवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे एनएच- 83 से पीर विगहा आदि गांवों को जोड़ने वाली लिंक सड़क पर टाही विगहा के पास एक मिक्सिंग...
टीपीसी उग्रवादियों ने चाकन्द में मिक्सिंग प्लांट में लगाई आग, फूंका जेसीबी
( फोटो)
बेलागंज।एक संवाददाता
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के सशस्त्र दस्ते ने रविवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे एनएच- 83 से पीर विगहा आदि गांवों को जोड़ने वाली लिंक सड़क पर टाही विगहा के पास एक मिक्सिंग प्लांट पर हमला कर प्लांट में आग लगा दी। उग्रवादियों ने जेसीबी मशीन को भी पेट्रोल छिड़कर फूंक दिया। वहां रहे मुंशी को आग में धकेल दिया। जिससे मुंशी के शरीर में आग से छाले पड़ गए। उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएसएस भेजा गया है।
बाद में उग्रवादियों ने मिक्सिंग प्लांट के पास रहने वाले मजदूरों के साथ मारपीट भी की। इस बीच उनलोगों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। उग्रवादियों ने घटना के बाद वहां एक पर्चा भी साटा है। छोड़े गए पर्चे में कहा गया है कि हीरा यादव पुलिस का मुखबिरी करता है। इसलिए इस तरह की कारवाई की गई है। इधर सूत्रों का कहना है कि मामला लेवी से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि मिक्सिंग प्लांट हीरा यादव के बेटे धीरेन्द्र कुमार का है ।घटना की जानकारी के बाद सोमवार को थाना पुलिस स्थल पर पहुंचकर अनुसंधान एवं घटना से जुड़े एक अन्य तथ्यों की जांच करने में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि धीरेन्द्र कुमार के मिक्सिंग प्लांट पर उग्रवादियों के हमले से संबंधित आवेदन दिया गया है। बहरहाल,आमतौर पर शांत और सहज चाकन्द इलाके के घने आबादी के बीच उग्रवादियों की कारवाई से आम लोग दहशत में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।