गांवों में खोले गए शेरघाटी के तीन टीकाकरण केंद्र हुए बंद, अस्पताल में मिलेगी वैक्सीन
शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन की डोज लेता एक नागरिक शेरघाटी। निज संवाददाता शेरघाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए तीन...
शेरघाटी। निज संवाददाता
शेरघाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए तीन अतिरिक्त कोरोना टीकाकेंद्रों को बंद कर दिया गया है। कोरोना वैक्सीन की डोज अब सिर्फ शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल के टीका केंद्र में ही दी जा सकेगी।
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए किए जाने वाले साप्ताहिक टीकाकरण के पूर्व निर्धारित शिड्यूल के कारण ग्रामीण इलाके के तीन कोरोना टीका केंद्रों को बंद रखा गया था, जबकि नई गाइडलाइन्स के आने के बाद गुरुवार अर्थात 15 अप्रैल से केवल प्रखंड मुख्यालय में ही टीकाकरण किया जाना है। कोरोना वैक्सीन की कमी भी इसकी एक वजह हो सकती है, मगर शेरघाटी में अबतक वैक्सीन की कमी नोटिस नहीं की गई है।
बता दें कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को कोरोना टीका दिए जाने का चरण शुरु होने के पूर्व ही शेरघाटी प्रखंड के चिताब, चेरकी और श्रीरामपुर में नए टीकाकरण केंद्र खोले गए थे और वहां टीकाकर्मियों के साथ चिकित्सक की भी ड्यूटी लगाई गई थी। चिकित्सा अधिकारियों की समझ थी कि ग्रामीण इलाकों में टीका केंद्रों के चालू होने से बूढ़े, बीमार और कम पढ़े-लिखे लोग भी बड़ी संख्या में टीका केंद्रों पर पहुंच कर संक्रमण से बचाव की दवा ले सकेंगे।
बेलागंज में लगातार बढ़ रहीं हैं कोरोना संक्रमितों की संख्या
बेलागंज।एक संवाददाता
स्थानीय सीएचसी में जारी कोविड-19टेस्ट में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सीएचसी में बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में-26लोगों के संक्रमित मिले हैं। सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक बालदेव रजक ने बताया कि यहां कुल-253 लोगों की जांच की गई। जिसमें-26संक्रमितों की पहचान की गई है। सभी को घर में हीं पृथकवास रहने और चिकित्सक द्वारा बताये गये दवाओं का सेवन करने की सलाह दी गई है। इधर,संक्रमितों की संख्या लगातार वृद्धि के बावजूद लोग सरकारी गाइडलाइन की अनदेखी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।