लूट की घटना में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 2 जनवरी को, बाइक सवार चार अपराधियों ने एक युवक से 10 हजार रुपये और सोने की चेन लूट ली थी। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर तीनों...
मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में लूट की वारदात करने वाले तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि 2 जनवरी को मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गया-डोभी एनएच-83 सहदेव खाप के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने एक युवक से 10 हजार रुपया और सोने का चेन लूट लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर टॉन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी रवि कुमार, राकेश कुमार व बबलू कुमार शामिल हैं। इनके पास से लुटे गए कैश, सोने का चेन,तीन मोबाइल और दो बाइक बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।