गया जंक्शन पर 119 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
गया जंक्शन पर चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान तीन शराब तस्कर गिरफ्तार हुए। इनसे 119 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। तस्करों ने घबराते हुए संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे उनकी गिरफ्तारी हुई। रेलवे थाना...
गया जंक्शन पर चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान गुरुवार को प्लेटफार्म संख्या 02-03 से करीब 119 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को मौके पर गिरफ्तार किया। सर्च अभियान के दौरान ट्रॉली बैग व पिट्ठू बैग लिए तीन युवक संदिग्ध स्थिति में प्लेटफार्म पर खड़े दिखे। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अभिषेक कुमार, राजू राज और अभिषेक कुमार सिंह बताया। तीनों ने पता गया बताया। बैग व थैला में रखे सामान के बारे में पूछने पर घबराते हुए कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद तलाशी लेते हुए शराब जब्त की गई। इस संबंध में रेल थाना में मामला दर्ज कर तीनो शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।