Hindi NewsBihar NewsGaya NewsThree Injured in Road Accident Involving Truck on Gaya-Cherki Route

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर तीन बाइक सवार घायल

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर तीन बाइक सवार घायल गया-चेरकी मार्ग पर शेरघाटी ब्लाक के पास हुआ हादसा क्रिटिकल केयर युनिट में घायलों का चल रहा इलाज शेर

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 24 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर तीन बाइक सवार घायल

गया-चेरकी मार्ग पर शेरघाटी प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों की पहचान शेरघाटी प्रखंड की श्रीरामपुर पंचायत के वार्ड सदस्य रामप्रवेश चौधरी के अलावा कुलेशर यादव और बुटानी मांझी के रूप में हुई है। तीनों श्रीरामपुर गांव के ही रहने वाले हैं। घायलों को इलाज के लिए शेरघाटी के समदर्शी मल्टी फैसिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में एनएचएआइ द्वारा इस अस्पताल को गोल्डेन आवर क्रिटिकल केयर हास्पिटल के रूप में चिंहित करते हुए दुर्घटना पीड़ितों के मुफ्त इलाज के लिए अधिकृत किया गया था।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब तीनों व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर कुछ काम के लिए प्रखंड कार्यालय जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहा एक ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के निदेशक डा. एस.समदर्शी ने बताया कि क्रिटिकल केयर युनिट में घायलों का उपचार किया जा रहा है। तीनों की हालत खतरे से बाहर है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सड़क हादसे के लिए जिम्मेवार ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पीड़ितों की ओर से आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें