आमस में घर से हजारों की चोरी
आमस में घर से हजारों की चोरी आमस में घर से हजारों की चोरी आमस में घर से हजारों की चोरी आमस में घर से हजारों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 19 May 2021 08:20 PM
आमस। एक संवाददाता
आमस थाने के सांव निवासी गनपत साव के घर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने लाख रुपये से अधिक की लाखों की संपत्ति चुरा ले गये। घरवालों को चोरी की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। पड़ोसी अजित मिश्रा ने बताया कि चोरों ने बांस के सहारे घर मे घूंस घर मे रखे गहना, नकद व कपड़े से भरा बक्सा ले गये। नतिनी को तिलक में देने के लिए चोरी गई बक्सा में नकद रखे हुये थे। प्रभारी थानेदार रामेश्वर पांडेय ने चोरी की घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है। कहा इस सम्बंध में किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।