Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाThis election is for justice to Lalu Tejashwi

लालू को न्याय दिलाने का चुनाव: तेजस्वी

केन्द्र में बैठे लोग बाबा साहब के बनाये संविधान में विश्वास नहीं करते:तेजस्वीकेन्द्र में बैठे लोग बाबा के बनाये संविधान मेंकेन्द्र में बैठे लोग बाबा के बनाये संविधान मेंकेन्द्र में बैठे लोग बाबा के...

हिन्दुस्तान टीम गयाThu, 16 May 2019 08:16 PM
share Share

राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अतरी प्रखंड के टेटुआ पावर हाउस के मैदान में एक चुनावी सभा में कहा कि यह चुनाव लालू जी को न्याय दिलाने के लिए है। देश को बचाने, संविधान को बचाने व लोकतंत्र को बचाने के लिए यह चुनाव है। उन्होंने कहा कि मोदी दोबारा आये तो सरकारी नौकरी खत्म होगी क्योंकि देश की सारी संपत्ति पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है।श्री यादव ने कहा कि गरीबों के लिए अगर किसी ने सोचा है तो उसका नाम है लालू यादव। यह पहला चुनाव है जिसमें लालू जी को साजिश के तहत जेल में बंद रखा गया है। यदि लालू जेल के बाहर रहते तो किसी की मजाल नहीं थी कि आरक्षण से छेड़छाड़ करे। इसलिए समाज बटे नहीं व एकजूट रहिए नहीं तो लालू को नहीं मिलेगा न्याय। उन्होंने कहा कि लालू के एक ही निशान लालटेन छाप पर वोट देकर राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव को विजयी बनाएं।उन्होंने आरोप लागया कि केन्द्र में बैठे लोग बाबा साहब के बनाये संविधान में विश्वास नहीं रखते हैं। धीरे-धीरे आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार मुस्लिम और पिछड़ा विरोधी है। इसलिए सामंतवादी व सामप्रदायिक शक्तियों को मूंहतोड़ जबाब देना है। सभा की अध्यक्षता रंजीत यादव व मंच संचालन अरुण यादव ने किया। इससे पूर्व अतरी विधायक कुंती देवी, विधायक सर्वजीत कुमार, रंजीत यादव,सरस्वती देवी, परवेज आलम, प्राचार्य उमाशंकर प्रसाद, बैजू यादव, श्यामनंदन यादव और रामरंजन यादव सहित दर्जनों लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। नरेन्द्र मोदी बनावटी पिछड़ा हैं :उपेन्द्र कुशवाहाअतरी। एक संवाददाताअतरी प्रखंड के पावर हाउस के मैदान में गुरुवार को तेजस्वी यादव की सभा समाप्ति के कुछ देर बाद ही रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा हेलीकॉप्टर से उतरे व चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा हमलोग तो पिछड़ा के घर में पैदा हुए हैं पर नरेन्द्र मोदी जन्म से या जन्मजात पिछड़ा नहीं हैं, इसलिए उन्हें पिछड़ों का दर्द समझ में नहीं आता है। हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में अब कोई भी पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग व दलित परिवार का बेटा जज नहीं बन सकेगा मोदी ने ऐसा कानून बनाया है और यदि सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट में लालू का कोई जज नहीं रहेगा तो लालू जी को न्याय नहीं मिलेगा। इसलिए लालू जी को न्याय तभी मिलेगा जब भाजपा वाले जायेंगे व महागठबंधन वाले आयेंगे। महागठबंधन खांटी सामाजिक न्याय की सरकार बनाने के लिए लालटेन पर बटन दबाकर सुरेन्द्र यादव को विजयी बनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें