Hindi NewsBihar NewsGaya NewsThieves Steal Millions from Cement Shop in Chikand Area

सीमेंट दुकान में चोरी की भीषण घटना, नगद सहित लाखों की संपति ले गए चोर

सीमेंट दुकान में चोरी की भीषण घटना, नगद सहित लाखों की संपति ले गए चोरसीमेंट दुकान में चोरी की भीषण घटना, नगद सहित लाखों की संपति ले गए चोर

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 21 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
सीमेंट दुकान में चोरी की भीषण घटना, नगद सहित लाखों की संपति ले गए चोर

चाकंद थाना क्षेत्र के गया-पटना सड़क पर रौना मोड़ के पास एक सीमेंट की दुकान में चोरों ने शटर काटकर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने दुकान के केबिन से एक लाख पचपन हजार रुपये सहित नौ लाख का सामान की चोरी कर ली। दुकानदार राकेश रंजन ने चाकंद थाने केस दर्ज कराया है। दुकानदार राकेश रंजन ने बताया कि गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला और शटर टूटा हुआ था। दुकान के अंदर गया तो केबिन का शीशे का दरवाजा टूटा था। केबिन से एक लाख पचपन हजार रुपये, एक मोबाइल, एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरे का सेटअप बॉक्स और हार्डडिक्स, रिंग बनाने वाली मशीन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। दुकानदार ने बताया कि इससे पूर्व भी दुकान में दो बार चोरी हो चुकी है। थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की और फिर से चोरी हो गई। थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि रौना मोड़ के समीप संचालित मां भवानी ट्रेडर्स नामक सीमेंट की दुकान में चोरी की घटना हुई है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें