Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाThieves clean hands in footpath shops near Mahabodhi Temple

महाबोधि मंदिर के पास फुटपाथी दुकानों में चोरों ने किया हाथ साफ

बोधगया। निज संवाददाता बोधगया में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि महाबोधि मंदिर के पास फुटपाथी दुकानों में चोरों ने किया हाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 11 May 2021 11:30 PM
share Share

बोधगया। निज संवाददाता

बोधगया में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि महाबोधि मंदिर व बीटीएमसी के बिल्कुल समीप चोरी की घटना को अंजाम दिया। बीटीएमसी कार्यालय के सामने पुलिस की कड़ी पहरे के बीच आधी रात को चोर फुटपाथ पर लगे हैंडीक्राफ्ट दुकान से हजारों का समान चोरी करके फरार हो गए। हजारों रुपये की चोरी का सवाल नहीं है। सवाल है बोधगया के एरिया हाई सिक्युरिटी जोन के सुरक्षा का। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के मद्देनजर इस एरिया में आधुनिक हथियार से लैस पुलिस के जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं। इसके अलावे बोधगया थाने की पुलिस की गश्ती गाड़ी घूमती रहती है। इतने कड़े पहरे पहरे होने के बावजूद चोर चोरी की घटना की वारदात देकर फरार हो जाते हैं। ऐसे में बोधगया की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ी करती है।

बीटीएमसी के सामने जयप्रकाश उद्द्यान के चहारदीवारी से किनारे सैंकड़ो फुटपाथी दुकान लगी रहती है। बीटीएमसी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित सूरज कुमार की दुकान से चोरों ने लगभग 20 हजार रुपए की सिंगिन बॉल तथा भगवान बुद्ध के विभिन्न मुद्रा में छोटी छोटी मूर्ति व अन्य सामान चोर उड़ा ले गये और वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को इसकी थोड़ी सी भी भनक तक नहीं लगी। दुकानदार सूरज ने बताया कि सुबह जब आया तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था और सारा सामान गायब था। हालांकि इस मामले में बोधगया थाने की पुलिस से पूछा तो बताया गया कि घटना की लिखित शिकायत थाने तक नहीं पहुंची है। शिकायत आने पर त्वरित और उचित करवाई की जाएगी।

बेलागंज में तीन दुकानों को किया गया सील

लाॅक डाउन उल्लंघन कर बिक्री कर रहे बेलागंज के तीन दुकानों को सदर एसडीओ के निर्देश पर किया गया सील

(फोटो)

बेलागंज।एक संवाददाता

मंगलवार की शाम सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बेलागंज बाजार में औचक निरीक्षण किया। जहां भ्रमण के दौरान श्रृंगार, कॉस्मेटिक और इलेक्ट्रानिक दुकानें खोलने और बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा। एसडीओ के निर्देश पर तीनों दुकानों को सील करते हुए दुकानदारों के विरुद्ध सम्मत कानूनों के तहत एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश स्थानीय थाना पुलिस को दी। इस आशय की जानकारी देते सीओ सत्येंद्र प्रताप मधुकर ने बताया कि दुकानों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। 3 दुकान को सील किया गया है। मौके पर बेलागंज बीडीओ कुंदन कुमार थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ,थाना प्रबंधक संजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें