मतगणना कर्मियों के लिए पे एंड यूज कैंटीन की होगी सुविधा
मतगणना कर्मियों के लिए पे एंड यूज कैंटीन की होगी सुविधा
विधानसभा चुनाव में लगे कर्मियों को नाश्ता व भोजन की सुविधा के लिए पे एंड यूज के तर्ज पर कैंटीन का संचालन किया जाएगा। मतगणना और अन्य कार्य दिवस के लिए पे एंड यूज कैंटीन की सुविधा होगी।जिला क्रय समिति की ओर से कैंटीन चलाने के लिए पांच एजेंसियों को चयनित किया गया है। सुबह के नाश्ते में चार पूड़ी,चार जलेबी, सब्जी,आचार व बंद ग्लास 38 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह दोपहर के भोजन में जीरा फ्राई चावल, रोटी/नॉन, दाल, मौसमी सब्जी आलू के साथ, आलू की भुजिया, छेना का सूखा एक मीठा सलाद, आचार, सुधा का दही व पानी का बंद ग्लास 79 रुपये में उपलब्ध होगा। रात के भोजन में पूड़ी आठ पीस,रसेदार बुंदिया, रसेदार मौसमी सब्जी, दही,अचार व पानी का ग्लास 66 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावे 45 व 66 रुपये में नाश्ता पैकेट की भी सुविधा रहेगी। प्रति कप चाय 7 रुपये उपलब्ध कराया जाएगा। अलग से भी पानी की सुविधा होगी। इसके लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है। कलेक्ट्रेट परिसर, गया कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, जगजीवन कॉलेज व गांधी मैदान स्टेडियम प्रशिक्षण स्थल पर कैंटीन की सुविधा उपलब्ध होगी। कूपन पर भी कैंटीन में सुविधा मिलेगी। सम्बंधित कोषांग के निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी के हस्ताक्षर से कूपन निर्गत होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।