Hindi NewsBihar NewsGaya NewsThe young man came from Delhi admitted in medical college

दिल्ली से आया युवक मेडिकल कॉलेज में हुआ भर्ती

दिल्ली से आया युवक मेडिकल कॉलेज में हुआ भर्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 16 March 2020 08:11 PM
share Share
Follow Us on

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को दिल्ली से आया एक युवक बुखार व छाती में दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती हुआ। वह रविवार को दिल्ली से बेलागंज आया था। उसे दो दिनों से बुखार व खांसी की शिकायत थी। परिवार वालों के कहने पर स्वयं कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचा। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। लेकिन डॉक्टरों की टीम द्वारा पूछताछ के दौरान इस तरह के कोई भी लक्षण नहीं दिखा। इसके बाद मरीज को जांच व दवा देकर मरीज के इच्छा पर अस्पताल से हिदायत देकर छुटटी दे दी गयी। मेडिकल अधीक्षक डा. विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि किसी भी तरह के खांसी सर्दी या बुखार रहने पर पहले नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराये। और चिकित्सकों के अनुसार वह खुद कोरोना संदिग्ध होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करेंगे। इसके लिए सीधे मेडिकल कॉलेज आने से बचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें