प्रशासन की सख्ती से फतेहपुर के सड़कों पर पसरा सन्नाटा
प्रशासन की सख्ती से फतेहपुर के सड़कों पर पसरा सन्नाटा प्रशासन की सख्ती से फतेहपुर के सड़कों पर पसरा...
फतेहपुर। एक संवाददाता
कोरोना वायरस संक्रमण से निजात के लिए लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए स्थानीय प्रशासन सड़क पर उत्तर आई है। अधिकारियों की टीम सड़कों का गश्त किया और लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर बेवजह घूमने वालों को चेतावनी देकर घर भेज दिया। इस दौरान पुलिस को कई मनचलों के साथ सख्ती से पेश आना पड़ा। प्रशासन के सख्ती से दूकानें बंद रही और सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा। फतेहपुर क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। सुबह में किराना एवं सब्जी की दुकान खुलने के बाद थोड़ी चहल-पहल तो होती है लेकिन 11 बजे के बाद सड़कें पूरी तरह शांत हो जाती हैं।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस लगातार गश्त कर रही है। उसके बाद भी कुछ लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर सड़कों पर मटरगस्ती करते फिर रहे हैं। वैसे लोगों के साथ पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है। फतेहपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के अगुवाई में पुलिस प्रशासन शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लगातार गश्त कर रही है। गश्त के दौरान पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर से भी लोगों से घरों से नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने व सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है।
डोभी में समाजिक दूरी का नहीं हो रहा पालन,नियम की उड़ रही धज्जियां
डोभी। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे गांव देहातों तक भी पहुंच गया है और आये दिन कहर बरपा रही है। इसी कड़ी के तहत डोभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कई गांवों में तेजी से संक्रमण फैल गया है। लेकिन फिर भी लोग कोरोना के प्रति सचेत नहीं हो रहे है। डोभी प्रखंड क्षेत्र में हाट-बाजारों एवं गांव के चौक चौराहों पर लॉक डाउन का कोई असर नही दिख रहा है और लोग जमकर कोरोना गाईडलाईन नियम का धज्जियां उड़ा रहे है। पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाबजुद थाना क्षेत्र के मटनमोड़, कोठवारा आदि बाजारों में दुकानदारों व लोगों द्वारा मास्क व समाजिक दूरी की सही से पालन नहीं की जा रही है इस कारण संक्रमण का दायरा बढ़ने की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।