बाराचट्टी के संरवा बाजार की सड़क सालों से जर्जर, जल जमाव से परेशानी
बाराचट्टी। एक संवाददाता मौसम के मिजाज में आए बदलाव के साथ ही रविवार की
बाराचट्टी। एक संवाददाता
मौसम के मिजाज में आए बदलाव के साथ ही रविवार की दोपहर हुई तेज वर्षा से प्रखंड के महत्वपूर्ण सरवां बाजार की सड़क पर जल जमाव हो जाने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर मगध के बड़े बाजारों में माने जाने वाले सरवां बाजार की सड़क पिछले 15 सालों से जर्जर बनी है। जिसपर आये दिन हादसे भी हो रहे है। सड़क के गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण हल्की वर्षा में भी सड़क पर जल जमाव हो जाता है। वहीं नावाडीह गांव के समीप कच्ची सड़क पर फिसलन हो जाती है। रविवार को ही तेज वर्षा से सड़क का हाल खस्ता हो गया। इस कारण स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी दिखी लोगों का कहना था कि कुछ दिनों में वर्षा ऋतु का आगमन होगा तब सड़क का क्या हाल होगा इसका आकलन किया जा सकता है। सरवां बाजार निवासी राजू रजक ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार शासन-प्रशासन के लोगों के समक्ष आवाज उठाई गई मगर किसी ने भी इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।