बोधगया की सड़कों पर बिखरे बालू का ढेर बन रहे हादसे का कारण
- अक्सर हो रहे हादसे, दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बोधगया। निज
- अक्सर हो रहे हादसे, दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा
बोधगया। निज संवाददाता
अगर आप बाइक से बोधगया घूमने ने आ रहे हैं, तो जरा संभल कर, क्यों कि यहां की सड़कों पर बिखरी बालू का ढेर खतरे से खाली नहीं है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। दरअसल बोधगया में मोचारिम, मनकोसी, खजबती इलाके में अवैध बालू के धंधेबाजों का साम्राज्य है। इन इलाकों से बालू की ढुलाई बदस्तूर जारी है। सड़क पर बालू का ढेर बिखरी पड़ी है। हादसों को न्यौता भी दे रहा है। बालू के धंधेबाजों की कारगुजारी के कारण सड़क पर बिखरी बालू का ढेर दोपहिया वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बना है। रविवार को मोचारिम के पास हुए सड़के हादसे में जान गवां बैठा बाइक सवार युवक। इसी का शिकार बना। बालू के ढेर के कारण बाइक फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बालू पर फिसलकर गिरने की घटनाएं आए दिन हो रही है। सरकार के स्तर से बालू का उठाव बंद है। फिर भी रात दिन निरंजना व मुहाने नदी से बालू का अवैध उठाव जा रही है। स्थिति है बालू ढके नहीं होने के कारण डल्ला से गिरता जाता है और वही बालू सड़क पर खासकर दोपहिया वाहनों के लिए मौत का कारण बनता जा रहा है। ऐसे तो कमोबेश जगह-जगह से बालू का उठाव जारी है। लेकिन सबसे अधिक बालू का उठाव मोचारिम, शिवराजपुर, खजबति व कोशिला के सामने नदी हो रहा है। सड़क किनारे पसरा बालू का ढेर ही अवैध उठाव का सबसे पुख्ता प्रमाण है। इधर पूर्वी इलाके में बोधगया व मोहनपुर थाना की सीमा से भी बालू के उठाओ का खेल जारी है पुलिस प्रशासन पूरे मामले में अनभिज्ञ बनी हुई है। आए दिन लोग खनन विभाग के अधिकारियों से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन तक को अवैध बालू के उठाव पर रोक लगाने की सूचना देते रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं। इस कारण बालू के अवैध धंधेबाजों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सड़क किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि अवैध बालू की धुलाई जारी रहती है। इसके कारण रात नींद हराम हो गया है। पुलिस प्रशासन के सामने बालू लेकर ट्रैक्टर गुजरती है। लेकिन इसपर कोई संज्ञान नहीं लेती। शिकायत पर भी अधिकारी गंभीर नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।