Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाThe effect of the news - Paddy started coming out of PACS godowns in Amas

खबर का असर-आमस में पैक्स गोदामों से धान का उठाव हुआ शुरू

आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में खबर छपने के बाद आमस के पैक्स गोदामों से धान का उठाव शुरू हो गया है। आमस ब्लॉक स्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 18 May 2021 05:20 PM
share Share

आमस। एक संवाददाता

आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में खबर छपने के बाद आमस के पैक्स गोदामों से धान का उठाव शुरू हो गया है। आमस ब्लॉक स्थित व्यापार मंडल गोदाम में रखे धान मंगलवार से ट्रकों में भरकर संबंधित मिल में चार ट्रक भेजे गये। अध्यक्ष मृत्यूंजय उर्फ गोरे सिंह ने बताया कि गोदाम धान से भरे होने के कारण गेहूं की खरीदारी में परेशानी आ रही थी। हालांकि गोदाम खाली होने में अभी कई दिन और लग सकता है। गोदाम में 11 लॉट धान रखे हैं। बता दें कि अधिकारियों की सुस्ती व विभागीय पचड़े के कारण प्रखंड के लगभग सभी पैक्सों के गोदाम धान से भरे हुये हैं। जिस वजह गेहूं की खरीदारी नहीं हो पा रही है। जबकि किसानों को औने-पौने कीमतों में दुकानदार के हाथों गेहूं बेचना पड़ रहा है। यहां व्यापार मंडल व अकौना पैक्स को 14-14 क्विंटल गेहूं खरीदने का निर्देश मिला है। अध्यक्ष ने बताया कि एसटीआर नहीं मिलने व एसएफसी गोदाम खाली नहीं होने के कारण चावल जमा नहीं लिया जा रहा था। इस वजह गोदाम भरा हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें