Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाThe crowd in the wholesale grocery and medicine market is not controlled

थोक किराना व दवा मंडी में भीड़ पर काबू नहीं

थोक किराना व दवा मंडी में भीड़ पर काबू नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 8 Aug 2020 02:24 PM
share Share

थोक किराना व दवा मंडी में भीड़ बेकाबू हो जा रही है। बाइक व गाड़ियों की आवाजाही के कारण भीड़ इस कदर होती है कि जाम की समस्या आए दिन झेलनी पड़ रही है। मगध की नामचीन दोनों मंडियों में दूसरे ग्रामीण इलाकों से दूसरे जिलों से हजारों लोग आते हैं। दवा मंडी या किराना कहीं भी खरीदारी के वक्त लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। 20 फीसदी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। दोनों मंडियों में जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है।

दवा मंडी में बाइक का लग रहा है मेला, ठेला पर भीड़

आजाद पार्क के पीछे स्थित एफबीएस रोड में इस वक्त बाइकों का मेला लग रहा है। सड़क के दोनों किनारे इतनी बाइकें लग रही हैं कि चौड़ी सड़क दिनभर गली बनी रहती है। सुबह 12 बजे से शाम 3 बजे तक बाइक व लोगों की भीड़ के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। दवा मंडी में ठेला पर लग सज रहीं नाश्ते की दुकानों पर खाने वालों की भीड़ है। बिना कोई दूरी लोग कोरोना से बेखौफ चाट-पकौड़ा का मजा ले रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे दवा मंडी बाइकों से पटी दिखी।

पुरानी गोदाम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

पुरानी गोदाम में अधिकतर दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकान के आगे कोई घेरा नहीं। एक-साथ कई ग्राहकों को सामान दे रहे हैं। नतीजा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं। खासकर खुदरा दुकानों में तो भीड़ ज्यादा हो रही है। ऑटो, जुगाड़ गाड़ी व पिकअप वैन का दिन में आवजाही के कारण जमा लग रहा है। जाम में पैदल लोग फंस जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें