होली के रंग में रंगने लगी शहर की मंडी
होली के रंग में रंगने लगी शहर की मंडी रंग-पिचकारी की सज गईं दुकानें, बिक्री शुरू तरह-तरह के रंग, पिचकारी और गुलाल से पटा थोक बाजार थोक किराना मंडी...
होली के रंग में रंगने लगी शहर की मंडी
रंग-पिचकारी की सज गईं दुकानें, बिक्री शुरू
तरह-तरह के रंग, पिचकारी और गुलाल से पटा थोक बाजार
थोक किराना मंडी में प्रमंडल भर के आ रहे खरीदार
फोटो-
गया। निज प्रतिनिधि
होली में एक पखवारे से भी कम समय बचा है। गांवों में शाम होते ही चौपाल पर होली गाए जा रहे हैं। गांव से लेकर शहर में होलिका दहन की तैयारी बच्चों में टोली जुटी हुई है। होली के रंग में शहर की मंडी रंगने लगी है। बाजार पर त्योहार का रंग चढ़ चुका है। पुरानी गोदाम,धामी टोला की किराना मंडी या जेनरल सामान की थोक या खुदरा दुकानों में त्योहार से मुतल्लिक सामग्री सज गईं हैं। खासकर धामी टोला व पुरानी गोदाम की रंग-पिचकारी बेचने वाले थोक और खुदरा दुकानों की सजावट देखते बन रही है। ग्रामीण इलाकों के छोटे-छोटे दुकानदार अभी से सामान बुक कराकर ले जा रहे हैं। लेकिन, जिस तरह की दुकानें सजीं हैं उस तरह बाजार की रौनक नहीं है। कोरोना काल में खरीददार बेहद कम।
तरह-तरह की रंग-पिचकारियों से पटी मंडी
रंग-बिरंगी चाइनीज पिचकारियों से केपी रोड व धामी टोला की दुकानों पट गयी हैं। तरह-तरह के रंग और रंग-बिरंगी पिचकारियों से बाजार की सूरत रंगीन हो गई है। दूसरे प्रदेशों से रंग और पिचकारियां दुकान से लेकर गोदाम तक में भरी पड़ी है। दुकानदारों ने बताया कि अभी ग्रामीण इलाके और दूसरे जिले से दुकानदार यहां आ रहे हैं। इस बार भी मंडी एक से बढ़कर पिचकारी, रंग और गुलाल उपलब्ध हैं। धामी टोला के थोक व खुदरा रंग और पिचकारी के कारोबारी सोनू कुमार, राजू कुमार और मुन्ना केसरी ने बताया कि अभी तो बिक्री ठीक नहीं है। ग्रामीण इलाकों के कुछ दुकानदार ही आ रहे हैं। त्योहार के नजदीक आने पर बाजार का हाल का पता चल सकेगा। आर एन ट्वाइस के रीतिक केसरी ने बताया कि दूसरे प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना के मरीज का असर बाजार पर दिख रहा है। ग्रामीण इलाकों के दुकानदार लॉकडाउन की डर से रंग-पिचकारी नहीं खरीद रहे हैं। जो खरीद भी रहे हैं वे कम मात्रा में।
कपड़े व किराना दुकानों में त्योहार की तैयारी
होली को लेकर किराना सामान की मंडी पुरानी गोदाम भी तैयार है। मगध और शाहाबाद प्रमंडल के अलावा चतरा व हजारीबाग के दुकानदार भी किराना सामान खरीद कर बुक करा रहे हैं। त्योहार के एक हफ्ते पहले से शहरवासियों की भीड़ किराना मंडी में उमड़ेगी। इसी तरह कपड़े की दुकानों में होली का रंग दिखने लगा है। जीबी रोड, केपी रोड, शहीद रोड, बजाजा रोड, टावर चौक इत्यादि इलाकों की अधिकतर दुकानों में होली के कपड़े सज गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।