Hindi NewsBihar NewsGaya NewsThe central inspector is upset in gathering the bench table for the exam in Sherghati

शेरघाटी में परीक्षा के लिए बेंच टेबुल जुटाने में केंद्राधीक्षक परेशान

मैट्रिक की परीक्षा के लिए शेरघाटी में बनाए गए हैं दस केंद्र, मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से प्रस्तावित है। अनुमंडल स्तर पर आस-पास के हाइ स्कूलों में अध्ययनरत दसवीं कक्षा की छात्राओं की परीक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 15 Feb 2020 08:04 PM
share Share
Follow Us on

मैट्रिक की परीक्षा के लिए शेरघाटी में बनाए गए दस केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए बेंच-टेबुल जुटाने में केंद्राधीक्षकों के दम फूल रहे हैं। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से प्रस्तावित है। अनुमंडल स्तर पर आस-पास के हाइ स्कूलों में अध्ययनरत दसवीं कक्षा की छात्राओं की परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर छह हजार से अधिक छात्राएं एक-एक पाली में परीक्षा की कापियां लिखेंगी। परीक्षा में कदाचार और नकल रोकने के लिए प्रशासनिक तौर पर एक बेंच पर दो-दो परीक्षार्थियों के बैठने का इंतजाम करने का निर्णय लिया गया है। ऐसी स्थिति में परीक्षा केंद्रों के गठन के लिए जिन सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है, वहां परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से बेंच टेबुल मौजूद नहीं हैं। नतीजा है कि आस-पास के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों से गाड़ियों में भर-भर कर बेंच टेबुल लाए जा रहे हैं। शहर के एक निजी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक और बाराचट्टी के सुलेबट्टा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. एहसान अहमद ने शनिवार को बताया कि उन्होंने बारह जोड़ी बेंच निकट के उर्दू मॉडल स्कूल से मंगवाया है। इधर गोपालपुर स्थित डा. भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक तथा शेरघाटी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में आस-पास के स्कूलों से बेंच मंगवाए जा रहे हैं। शनिवार शाम तक परीक्षा केंद्रों में कई स्कूलों से बेंच मंगवाने का सिलसिला बना रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें