Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाThe bridge over the Imamganj Sohar river has been incomplete for thirteen years

तेरह साल से अधूरा है इमामगंज सोरहर नदी पर बना पुल

तेरह साल से अधूरा है इमामगंज सोरहर नदी पर बना पुल तेरह साल से अधूरा है इमामगंज सोरहर नदी पर बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 7 May 2021 10:50 AM
share Share

इमामगंज। एक संवाददाता

बिहार झारखण्ड की सीमा पर स्थित डुमरिया-इमामगंज कस्बे को पटना से जोड़ने वाली 153 किमी लंबी स्टेट हाइवे 69 का निर्माण कार्य इमामगंज सोरहर नदी पर बने पुल के विवाद में चले जाने के कारण 13 सालों से अधूरा है। इससे इमामगंज- डुमरिया के लोगों को छह घंटे में पटना पहुंचने का सपना एक बार फिर पूरा होता नहीं दिख रहा है। यह विवाद कब सुलझेगा और इसका लाभ इस क्षेत्र के लोगों को कब मिलेगा, यह कहना मुश्किल है। जानकारी के अनुसार,पुल के दोनों किनारे पर विश्रामपुर गांव के किसानों का निजी जमीन है। इस जमीन की मापी कर जिला मुख्यालय को कई बार भेज दी गयी है। भूमि मालिक जमीन के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

मुआवजा नहीं मिलने के कारण अभी तक पुल अधूरा पड़ा हुआ है। जानकर सूत्रों के मुताबिक उचित मुआवजे की मांग को लेकर यह मामला न्यायलय में भी चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की तारीख तय की गई। सड़क निर्माण का जिम्मा गैमन इंडिया कम्पनी को वर्ष 2009 में दिया गया था। समय से कार्य भी शुरू किया गया। वर्ष 2011 में ही सड़क निर्माण पूरा होना था। लेकिन हर बार यह टलता ही गया।

इधर लाखों रुपये की लागत से बना इमामगंज-सोरहर नदी का पुल इस समय विवाद में फंसा है। इसके कारण डुमरिया से पटना को जोड़ने वाली इस स्टेट हाइवे के बीच इमामगंज, बांकेबाजार, शेरघाटी, करमाईन, गुरूआ, गुरारू, मथुरापुर, यहियापुर, टेकारी, मऊ, कुरथा आदि लोगों को परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख