बारह साल से अधूरा है स्टेट हाई पर इमामगंज सोरहर नदी पर बना पुल
बारह साल से अधूरा है स्टेट हाई पर इमामगंज सोरहर नदी पर बना पुल
बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित डुमरिया इमामगंज कस्बे को पटना से जोड़ने वाली 153 किमी लम्बी सड़क का निर्माण कार्य इमामगंज नदी पर बने पुल के विवाद में चले जाने के कारण 12 सालों से अधूरा है। इससे इमामगंज, डुमरिया के लोगों को छह घंटे में पटना पहुंने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। यह विवाद कब सुलझेगा और इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को कब मिलेगा, यह कहना मुश्किल है। जानकारी के अनुसार, पुल के दोनों किनारे पर विश्रामपुर गांव के किसानों का निजी जमीन है। इस जमीन की मापी कर जिला मुख्यालय भी भेज दी गयी है। भूमि मालिक जमीन के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मुआवजा नहीं मिलने के कारण यह अधूरा पड़ा है। जानकारी के अनुसार, यह मामला न्यायलय में भी है। सड़क निमार्ण का कार्य पूरा होने की कई डेडलाईन फिक्स की गई। लेकिन किसी डेडलाईन पर कार्य पूरा नहीं हो सका है। सड़क निर्माण करने का जिम्मा गैमन इंडिया कम्पनी को वर्ष 2009 में दिया गया था और समय से कार्य भी शुरू किया गया था। कायदे से वर्ष 2011 में ही सड़क निर्माण पूरा होना था। मगर तरह-तरह की रुकावटों से सड़क निर्माण में आज तक ब्रेक लगता आ रहा है। इधर लाखों रूपये की लागत से बना इमामगंज-सोरहर नदी का पुल इस समय विवाद में फंसा है। इसके कारण डुमरिया से पटना को जोड़ने वाली इस सड़क के बीच में इमामगंज, शेरघाटी, करमाईन, मथुरापुर, गुरूआ, गुरारू, यहियापुर, टेकारी, मऊ, कुरथा आदि स्थान के लोगों को परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।