चाक - चौबंद सुरक्षा: पुलिस अलर्ट, लगातार हो रही वाहनों की जांच
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए टिकारी में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई। लोगों में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा साफ...
भारत - पाकिस्तान के बीच भीषण तनाव को देखते हुए टिकारी में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। टिकारी बेलहड़िया मोड़ पर एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई। बाइक की डिक्की से लेकर कार की डिक्की तक जांच की गई। एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। घंटों पुलिस की टीम ने जांच अभियान चलाया। मालूम हो कि पहलगाम हमला के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की गई है। ऑपरेशन सिंदूर लांच करन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।
इसी को लेकर पुलिस के साथ - साथ इंटीलिजेंस को अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा के तमाम इंतजामों के साथ लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। लोगों में पाकिस्तान के प्रति दिखा गुस्सा टिकारी के लोगों में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा साफ दिख रहा है। भारत की सेना और सरकार से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और उसके आकाओ को जड़ से समाप्त करन की मांग की जा रही है। भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान से बेहतर है। भारत के सामने पाकिस्तान कहीं भी नहीं टिकेगा। पाकिस्तान में घुसकर हमला कर भारत ने अपनी ताकत का भी अहसास कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।