टिकारी में जेसीबी लगाकर तोड़ा गया अतिक्रमण
टिकारी में जेसीबी लगाकर हटाया गया अतिक्रमण
शहर में सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने वालों पर बुधवार को प्रशासन की गाज गिरी। नगर प्रशासन ने जेसीबी व मजदूर लगाकर पक्का निर्माण को तोड़वाया। रिकाबगंज व अंदर किला मोहल्ला में कार्रवाई की गई।शहर के वार्ड संख्या सात में ललन सिंह की चहारदिवारी 106 फिट पक्का चहारदिवारी तोड़ी गई। इसी तरह साजन सिनेमा की गली में पुराना टिकट घर को तोड़ा गया। अंदर किला मोहल्ला में सहदेव मिश्रा द्वारा किया गया नाली का अतिक्रमण हटवाया गया। तीनों मामला लोक शिकायत से संबंधित था। कार्रवाई की फोटो व वीडियोग्राफी कराई गई। कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एहशान अहमद, सिटी मैनेजर असगर अली, सफाई निरीक्षक नारायण सिंह के अलावा बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद थे। रैफ के जवान को भी बुलाया गया था। हाल के दिनों में अतिक्रमणकारियों पर की गई कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बस स्टैंड से हटाया जाएगा गुमटीप्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि टिकारी बस पड़ाव पर सड़क पर लगाया गया गुमटी हटवाया जाएगा। इसके अलावा रिकाबगंज में गोपाल प्रसाद सोनी का अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया गया दीवार तोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।