गया में तेजस्वी यादव आज कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को गया और बोधगया में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा...
गया, कार्यालय संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को गया और बोधगया में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले के राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी। कार्यकर्ता अपनी-अपनी बातें खुलकर रखेंगे। बोधगया के सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम होगा। इसके पहले वह गया सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। राजद के टिकारी जिला संगठन के अध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि बुधवार की देर शाम उनके नेता गया पहुंच गए हैं और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार को करीब 12 बजे से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर राजद के सभी प्रकोष्ठ के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जगह-जगह तोरण द्वार और होर्डिंग लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने व आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। कार्यक्रम का एक मुख्य उद्देश्य महागठबंधन सरकार के 17 महीनों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की योजना बनाना है। तेजस्वी यादव इस बात की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपेंगे। महागठबंधन के संदेश और नीतियों को जनता तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने की दिशा में भी निर्देश दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।