Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाTeachers will be on indefinite strike from 17

17 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक

17 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 9 Feb 2020 05:32 PM
share Share

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बोधगया इकाई के शिक्षकों ने रविवार को बीआरसी परिसर में बैठक की। जिसमें शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि समान काम का समान वेतन की मांग के समर्थन में 17 फरवरी से सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। मगध प्रमंडल अध्यक्ष डॉ मधु ने कहा कि सरकार के शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के कारण सूबे के लाखों प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित होते आ रहे हैं। नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति वेतनमान, सेवाशर्त व राज्यकर्मी की सुविधाएं लागू करने की मांग संघ करता रहा है। लेकिन सरकार के स्तर से कोई पहल नहीं कि जा रही है। इससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है और संघ का प्रदेश नेतृत्व ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। जिसका बोधगया इकाई के सभी शिक्षक समर्थन में हैं और मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान मैट्रिक की परीक्षा व कॉपी जांच प्रभावित होता है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस बैठक में अध्यक्ष मिथलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार चौधरी, कमलेश कुमार, अवधेश शर्मा, अनिल कुमार, धनेश्वर यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें