Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाTask to Reduce Pending Land Dispute Cases to 50 in Sherghati Subdivision

शेरघाटी के सीओ को दाखिलखारिज केस की गिनती घटाने का टास्क

शेरघाटी के सीओ को दाखिलखारिज केस की गिनती घटाने का टास्क दिसम्बर के अंत तक 50-50 की संख्या तक घटाएं म्युटेशन केस डोभी में सर्वाधिक 557 मामले लम्बित, ब

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 18 Nov 2024 07:15 PM
share Share

शेरघाटी अनुमंडल के तमाम अंचलाधिकारियों को इस वर्ष के अंत तक दाखिल खारिज वादों की गिनती घटाकर 50 तक लाने का टास्क दिया गया है। आज की तिथि में डोभी में सर्वाधिक 557 तो बांकेबाजार में सबसे कम 104 मामले पेंडिंग हैं। शेरघाटी अनुमंडल में 9 अंचल हैं।

सोमवार को शेरघाटी के डीसीएलआर रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में हुई राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान अंचलाधिकारियों को यह जिम्मेवारियां सौंपी गई है।

समीक्षा के दौरान दाखिल खारिज और परिमार्जन जैसे प्रमुख विषयों के अलावा राजस्व से जुड़े दूसरे कार्यों की भी बारीक परख की गई। बैठक के दौरान डीसीएलआर ने दाखिल खारिज वादों के निबटारे में बेहतर काम करने वाले डुमरिया, बाराचट्टी, मोहनपुर, आमस और बांकेबाजार आदि अंचलों में तैनात अंचलाधिकारियों और राजस्वकर्मियों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर बेहतर और तेजी से किए गए कार्य के कारण ही समूचे शेरघाटी अनुमंडल में दाखिल खारिज वादों की संख्या घटकर दो हजार से कम हो गई है, जबकि चार महीने पूर्व तक लम्बित म्युटेशन वादों की गिनती 15 हजार तक पहुंच गई थी। उन्होंने इसके लिए तमाम सीओ को यह मंत्र भी दिया कि दाखिल खारिज के लिए आने वाले वादों की संख्या से अधिक निबटारे की संख्या होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने स्थापित और नियमसम्मत प्रक्रिया के पालन का भी ध्यान रखने को कहा है। बैठक में डुमरिया के सीओ का प्रभार संभाल रहे अंकुर कुमार, मोहनपुर के आरओ प्रिकांशु कुमार और आमस के अंचलाधिकारी अरशद मदनी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें