तामिलनाडु की टीम ने जीविका दीदियों से सीखे आर्थिक उन्नति के गुर
तमिलनाडु के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों ने बिहार के जीविका दीदियों से आर्थिक उन्नति के गुर सीखे। उन्होंने लाभार्थियों के अनुभवों को सुना, जिन्होंने बताया कि कैसे जीविका और एसजेवाई की मदद...
तामिलनाडु की टीम ने जीविका दीदियों से सीखे आर्थिक उन्नति के गुर बिहार में जीविका में हो रहा काम दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणादायक
लाभार्थियों से समझी उनके जीवन में आए बदलाव की कहानी
- दौरा
गया, प्रधान संवाददाता
तामिलनाडु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) के अधिकारी और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने जीविका दीदियों से आर्थिक उन्नति के गुर सीखे। गुरुवार को तामिलनाडु से आयी टीम ने मानपुर और बोधगया में जीविका दीदियों से संवाद किया। दो अलग- अलग समूहों में दोनों प्रखंडों में सामुदायिक संगठन की दीदियों, एसजेवाई लाभार्थियों और सामुदायिक सेवा प्रदाताओं से बात की गई। उनके अनुभव पूछा गया। अत्यंत गरीब परिवारों से जुड़ी लाभार्थियों ने जीवकोपार्जन साधन मिलने से उनके जीवन में आए बदलाव की कहानी सुनायी। बोधगया के सिराजपुर की ममता देवी ने बताया की जीविका और एसजेवाई की मदद से मिली पूंजी से श्रृंगार दुकान और सिलाई से वह सम्मानपूर्वक जीवन जी रहीं हैं। मानपुर की रूबी देवी और
ललिता देवी अपने अनुभव साझा किए। बोधगया और मानपुर में आयोजित इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (आईएलई) कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने लाभार्थियों से मिलकर उनसे सीधी बात की और उनके जीवन की कठिनाइयों एवं इससे निपटने में योजना का सहयोग से जुड़े कई सवाल किये। प्रतिनिधियों ने बिहार सरकार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मॉडल गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण विकास के लिए अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने इस योजना में जीविका एवं बंधन टीम के समन्वय की सरहना की। इस भ्रमण कार्यक्रम में तमिलनाडु एसआरएलएम की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मुथुमीनल और उनकी टीम के अलावा बीआरएसी, प्रदान , क्रिप्स और बंधन कोन्नगर के प्रतिनिधि शामिल हुए।
पटना के लिए टीम हुई रवाना
गया में जीविका दीदियों से मुलाकात के बाद टीम पटना के लिए रवाना हो गई। पटना में कार्यक्रम का समापन ब्रीफिंग के साथ होगा। यहां तामिलनाडु से आए प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।