तामिलनाडु के अधिकारियों ने गरीबी उन्मूलन के सीखे गुर
तमिलनाडु के अधिकारियों की 15 सदस्यीय टीम बोधगया में गरीबी उन्मूलन के प्रयासों का अध्ययन करने आई है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में जीविका के लाभार्थियों से मुलाकात की जाएगी, जहां वे अपने अनुभव साझा...
तामिलनाडु के अधिकारियों ने गरीबी उन्मूलन के सीखे गुर तामिलनाडु से 15 सदस्यीय टीम पहुंची है गया
जीविका के लाभर्थियों से होगी सीधी मुलाकात
- लर्निंग प्रोग्राम
गया, प्रधान संवाददाता
तामिलनाडु के अधिकारियों ने बोधगया में गरीबी उन्मूलन के लिए बिहार में किए जा रहे प्रयास की जानकारी ली। तमिलनाडु एसआरएलएम के लिए जीविका ने बोधगया में "इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन" किया है। तमिलनाडु एसआरएलएम (राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन) के अधिकारी गरीबी उन्मूलन के लिए कल्याणकारी योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण विकास के तहत किए गए पहल से सीखने के उद्देश्य से गया आए हुए हैं। अधिकारियों को बोधगया और मानपुर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया जा रहा है। 22 नवंबर को पटना में विस्तृत जानकारी प्रदान कर कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मुथुमीनल सहित तामिलनाडु की 15 सदस्यीय टीम बोधगया आयी हुई है। जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट और बीआरसी इंटरनेशनल के कार्यक्रम पदाधिकारी हितेंन्द्र सिंह ने अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए।
जीविका के लाभार्थियों से करायी जाएगी मुलाकात
चार दिवसीय कार्यक्रम गांव-गांव जाकर जीविका के लाभार्थियों से संवाद कराया जाएगा। लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे। किस प्रकार उन्हें लाभ मिला और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ।
इलरा और नानौक का दौरा
गुरुवार को अधिकारियों का दौरा बोधगया के इलरा और मानपुर के नानौक में होगा। यहां जीविका के लाभार्थी अपने अनुभव बताएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।