Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSwabhiman Party to Intensify Movement Against Traffic Jam Issues in Gaya

शहर में जाम की समस्या से निदान को स्वाभिमान पार्टी करेगा आंदोलन

गया शहर के गोलपत्थर मोड़ पर स्वाभिमान पार्टी की बैठक में निर्णय लिया गया कि सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रशासन की अनदेखी के कारण नागरिकों को लगातार जाम का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 16 Feb 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
शहर में जाम की समस्या से निदान को स्वाभिमान पार्टी करेगा आंदोलन

शहर के गोलपत्थर मोड़ स्थित स्वाभिमान पार्टी कार्यालय में रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गया शहरवासियों को रोज-रोज सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा। जाम की समस्या से राहत पाने के लिए पहले की कई बार प्रदर्शन किया गया। बाबजूद प्रशासन द्वारा अभी तक इस विषय पर कोई भी संज्ञान नही लिया गया। इसके कारण आये दिन आमजनो को इस समस्या से रहत नहीं मिल रहा है। जाम की समस्या से मुक्ति के लिए स्वभिमान पार्टी आंदोलन करने को विवश होंगे। स्वाभिमान पार्टी ट्रैफिक डीएसपी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंप कर पुनः आंदोलन की शुरुआत करेगी। बैठक के अंत मे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई हादसे में मृत 18 लोगो के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक पिंटू शर्मा ने की। बैठक में कृष्णा प्रसाद वैश्कीयार, विकाश शाह, रामपति प्रसाद, उमेश शर्मा, अविनाश शर्मा, मनोज भदानी, संजय कुमार एवं रणधीर कुमार कुटियार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें