छह नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन चलकर लिया गया ट्रायल
गया जंक्शन के छह ओर सात नंबर प्लेटफार्म का किया जा रहा विस्तारीकरण का कार्य
गया जंक्शन के छह व सात नंबर प्लेटफार्म का कराए जा रहे विस्तारीकरण का कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को इंजन के साथ एक कोच के सहारे छह नंबर रेल ट्रैक का परिचालन ट्रायल लिया गया। बताया गया कि ट्रायल सफल रहा। इसके तीन दिन पूर्व सात नंबर प्लेटफार्म का गुड्स ट्रेन चलकर ट्रायल लिया गया था। गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन का स्वरूप देने के उद्देश्यनके तहत विकास कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत छह-सात नम्बर प्लेटफार्म पर ऊपरी छत निर्माण के लिए बड़े-बड़े पिलर का निर्माण किये जाने व रेल ट्रैक का सुदृढ़ीकरण के तहत विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 24 नवम्बर से 7 जनवरी तक छह व सात नम्बर प्लेटफार्म से ट्रेनोक परिचालन पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। इन दोनों प्लेटफार्मो से पटना सेक्शन की ट्रेनो का परिचालन होता है। छह व सात नम्बर रेल ट्रैक का ट्रायल सफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।