स्कूली छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर दिया नशामुक्ति का संदेश
बोधगया में छात्रों ने नशामुक्ति का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक और स्लोगनों के माध्यम से उन्होंने बताया कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शांति इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और...
बोधगया में बुधवार को स्कूली छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक और स्लोगन के माध्यम से छात्रों ने लोगों को बताया कि नशा सेहत के लिए हानिकारक है। शांति इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाला और जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति तथा महिलाओं के खिलाफ हिंसा बंद करने का संदेश दिया है। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार यादव ने बताया कि नशा का सेवन कई तरह की बीमारियों को आमंत्रण करता है। नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों ने नाटक के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया और उनसे नशा नहीं करने की शपथ ली। शिक्षक रवि कुमार के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।