Hindi NewsBihar NewsGaya NewsStudents Eagerly Exit 10th Exam Center Eye Government Jobs

टिकारी: सरकारी सेवा के प्रति बेटियों का है रुझान

राज इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से बाहर आती छात्राएं प्रसन्न दिखीं। हिंदी का पेपर अच्छा रहा और अधिकांश छात्राएं सरकारी नौकरी की चाहत रखती हैं। आरती कुमारी आईपीएस बनना चाहती हैं, जबकि श्वेता नर्सिंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 17 Feb 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
टिकारी: सरकारी सेवा के प्रति बेटियों का है रुझान

राज इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से दसवीं की परीक्षा के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर आती छात्राएं काफी प्रसन्न दिखीं। कई छात्राओं ने बताया कि हिंदी का पेपर काफी अच्छा रहा। आत्म विश्वास से भरीं छात्राओं ने कहा कि तैयारी अच्छी तरह से की थी। इसलिए करीब सारे सवालों का उत्तर दिया। परीक्षा देने आई कई छात्राओं से जब संवाददाता ने कैरियर के बारे में पूछा तो अधिकतर का जवाब सरकारी जॉब ही रहा। आंती की रहने आरती कुमारी पीसीएस की परीक्षा पास कर आईपीएस बनना चाहती है। जबकि श्वेता नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। अंजली शिक्षक बनना चाहती है। पहली पाली की परीक्षा खत्म होने से पहले ही दूसरी पाली की परीक्षा के लिए छात्राएं परीक्षा केंद्र के मैदान में पहुंच चुकी थी। देरी की वजह से परीक्षा छूटने का रिस्क को देखते हुए सभी एक - डेढ़ घंटें पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंच चुकी थी। दो पालियाें के परीक्षार्थियों के एक साथ जुटने की वजह से सड़क पूरी तरह से जाम हो गया। राज स्कूल से पोस्ट ऑफिस वाली सड़क में करीब एक घंटें तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें