विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में शामिल हुई सुरुचि
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा सुरुचि सुमन ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 3000 से अधिक युवाओं को संबोधित किया।...
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस की छात्रा सुरुचि सुमन रविवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में शामिल हुई। राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन हजार से ज्यादा युवाओं को संबोधित किया। सुरुचि सुमन का चयन भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से किया गया था। इस चयन प्रक्रिया में पूरे भारत भर से करीब 30 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से सिर्फ तीन हजार युवाओं को ही भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। सुरुचि सुमन को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा ने बधाई दी है। वहीं सुरुचि ने इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत मंडपम में प्रधानमंत्री के भाषण से काफी प्रेरणा मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।