Hindi NewsBihar NewsGaya NewsStudent Protest at Magadh University Against Principal s Arbitrary Actions

एमयू: मांगों को लेकर आइसा के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

फोटो विश्वविद्यालय में कामकाज को कराया ठप गया, कार्यालय संवाददाता। अरवल के एसबीएएन

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 10 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

अरवल के एसबीएएन कॉलेज में प्रिंसिपल की मनमानी और मगध विश्वविद्यालय से जुड़े 21 सूत्री मांगों को लेकर छात्र संगठन आइसा ने मंग लवार को मगध विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर मुख्यालय के कामकाज को ठप करा दिया। मुख्य द्वार से नारेबाजी करते आइसा कार्यकर्ता विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे और गेट को बंद कर दिया।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आइसा गया प्रभारी तारिक अनवर, राज्य सचिव सबिर कुमार, राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी व मो. शेरजहां ने किया। आइसा प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. एसपी शाही से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा और एसबीएएन कॉलेज अरवल के प्रिंसिपल की मनमानी तथा अन्य मांगों को रखा।

कुलपति ने एसबीएएन कॉलेज को लेकर 19 दिसंबर को विश्वविद्यालय में बैठक की बात कही गई है। जिसमें कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ आइसा प्रतिनिधि भी रहेंगे।साथ ही कुलपति द्वारा सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने व नीतिगत मांगों को आगे बढ़ाने की बात हुई।

प्रतिनिधिमंडल में तारिक अनवर, सबिर कुमार, प्रीति कुमारी, मो. शेरजहां, अभिषेक कुमार, रंजना कुमारी व सौरव कुमार शामिल थे।

कार्यक्रम में शहरे आलम, रंजना कुमारी, सोनी कुमारी, मो. हारीश, ब्यूटी कुमारी, नीतीश कुमार, मो. आदिल, मो. शकील, गौरव कुमार, सोनू कुमार, शांतनु कुमार, मो. नौशाद, विक्रम कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें