टिकारी के गुड्डू ने क्विज में पाया प्रथम स्थान
इस्माईलपुर गांव के छात्र गुड्डू कुमार ने राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। गुड्डू ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, जहानाबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए यह...
इस्माईलपुर गांव के रहने वाला छात्र गुड्डू कुमार ने राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। गुड्डू ने यह सफलता राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, जहानाबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए हासिल की है। पिछले चार फरवरी को बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिगिकी एवं अभियंत्रण शिक्षा विभाग की ओर से पटना के पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय उमंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजन में राज्य के सभी प्रमंडल से क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त किये प्रतिभागी शामिल हुए थे। गुड्डू की सफलता पर क्षेत्र के विनोद यादव, प्रवीण यादव, सौरव, अबिनाश, मुकेश, जितेंद्र, श्रीओम सहित अन्य लोगो ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।