Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाStrict Instructions for Quality Rice Supply to PDS Beneficiaries

गुणवत्तापूर्ण चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलरों पर होगी कार्रवाई

पीडीएस लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण चावल उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं। राइस मिलरों को गुणवत्ता में कमी वाले चावल की आपूर्ति करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। गोदामों में चावल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 24 Oct 2024 07:19 PM
share Share

पीडीएस लाभुकों को उपलब्ध कराये जाने वाले चावल की गुणवत्ता हर हाल में ठीक होनी चाहिए। गुणवत्तापूर्ण चावल जमा करने में लापरवाही बरते वाले राइस मिलरों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गोदाम में पहुंचाए गए गुणवत्ता की कमी वाले चावल को राइस मिलरों को वापस कर दिया जाएगा। डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने पीडीएस लाभको को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण ही चावल उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिए हैं। समाहरणालय स्थित एसएफसी के जजिला कार्यालय में गुरुवार को जिले के राइस मिलरों की हुई बैठक में एसएफसी के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने राइस मिलरों को निर्देश देते हुए यह बातें कहीं। शिकायत मिल रही थी कि एसएफसी के गोदामों में कुछ गुणवत्ता में कमी वाले चावल की आपूर्ति दिए जाने से पीडीएस लाभुक को भी वही चावल उपलब्ध होने से लाभुक परेशान थे। इस तरह की शिकायत को विभाग ने गम्भीरता से लेते हुए राइस मिलरों की बैठक कर हर हाल में गुणवत्तापूर्ण ही चावल जमा कराने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिले के सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों को भी निर्देश दिया गया कि वे किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता की कमी वाले चावल नहीं लें। अगर चावल गोदाम में जमा करा भी दिया जाता है तो वैसे चावल को तत्काल सम्बन्धित राइस मिलरों को वापस करते हुए इसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराए ताकि संबंधित राइस मिलरों पर कार्रवाई तय की जा सके।

उन्होंने जिले के सभी गोदामो का भौतिक सत्यापन करने की बात करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण चावल को पीडीएस दुकानों में पहुंचाने में लापरवाही पर एजुएम के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बैठक में राइस मिलरों ने हर सम्भव गुणवत्तापूर्ण ही चावल जमा कराने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें