Hindi NewsBihar NewsGaya NewsStrict action will be taken against those who violate the guide line SDM

गाइड लाइन का उलंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: एसडीएम

गाइड लाइन का उलंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: एसडीएम गाइड लाइन का उलंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई:...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 29 April 2021 08:10 PM
share Share
Follow Us on

टिकारी। निज संवाददाता

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने और सख्त रुख अपना लिया है। एसडीएम करिश्मा ने गुरुवार को टिकारी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों का जायजा लिया।

एसडीएम ने टिकारी बाजार, पंचानपुर बाजार और मऊ बाजार का भ्रमण किया। बाजार में मिले लोगों को कर्फ्यू की अवधि में घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए कई निर्देश सरकार की ओर से जारी किया गया है। विवाह समारोह में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित लगाया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ नागेन्द्र कुमार सिंह, एडिशनल एसडीएम सन्तन कुमार सिंह, पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विनय कृष्ण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

डोभी में कोरोना गाइड लाइन उल्लघंन में कपड़े की दुकान सील

डोभी । डोभी थाना क्षेत्र में कोरोना गाईडलाईन का उलंघन करने के मामले में गुरुवार को पुलिस की टीम ने इलाके की एक दुकान को सील किया। इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सख्ती अभियान के दौरान कोठवारा बाजार में खुशबु वस्त्रालय नामक कपड़े की एक दुकान खुली पाई गई। इसके बाद उसे सील किया गया। वहीं बाजारों में व्यवसायियों से सही तरीके से कोरोना गाईड लाईन का पालन करने का आह्वान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें