हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पंचानपुर ओपी में गुरुवार को शब-ए-बारात और होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पर्व के दौरान शांति बनाये रखने का संकल्प लिया गया।...
फोटो- पंचानपुर ओपी में बैठक में शामिल अधिकारी व अन्य।
टिकारी। निज संवाददाता
पंचानपुर ओपी में गुरुवार को शब-ए-बारात और होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पर्व के दौरान शांति बनाये रखने का संकल्प लिया गया। होली के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएचओ विनय कृष्ण ने कहा कि पर्व के दौरान शांति स्थापित करना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी तरह की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को दें। सीओ आनंद प्रकाश राम ने कहा कि पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। उन्होंने अश्लील गाना बजाने से परहेज करने की अपील की। मुखिया सुबोध सिंह और व्यवसायिक संघ से जुड़े अरविंद वर्मा ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की अपील की। पंचानपुर ओपी को बाजार से हटाकर पुल उस तरफ पेट्रोल पंप के पास शिफ्ट नहीं कराने की भी मांग की गई। बैठक में सुबोध सिंह, अरविंद वर्मा, अनिल पासवान, विनोद चौधरी, रौशन कुमार, सुदामा राउत, कमलेश प्रसाद, मनोज गांधी, कृष्णा प्रसाद मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।